सीओ सदर ने लूट की घटना का किया अनावरण

मिर्जापुर। पड़री थाने क्षेत्र में महिला के साथ हुई छिनैती का पुलिस ने खुलासा कर माल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। छिनैती का 1500 रूपया नगद के साथ सोने का चैन और सोने का मगलसूत्र बरामद किया।
पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी सदर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पड़री उदय प्रताप सिंह ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से लूट के सोने की चैन, मंगलसूत्र और 1500 रूपये की बरामदगी भी की है।
उन्होंने बताया कि लूट की घटना में शामिल चार बदमाश थे जिनमें से एक को गिरफ्तार कर बाकी की तलाशी जारी है जिनके पास भी कुछ गहने होने की सम्भावना है। क्षेत्राधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि ये अभियुक्त पूर्व की एक चोरी की घटना को भी अंजाम दे चुके है जो 18 मई को जमुई बाजार के इलाहाबाद बैंक के सामने से बाईक की डिग्गी से 18000 रूपये गायब हुए थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रितेश तिवारी (30) पुत्र अमरनाथ निवासी देवरी थाना पड़री बताया गया है। अभियुक्त कुछ दिन पूर्व एक माह का जेल काट कर आया है जिसमें उसके ऊपर दहेज हत्या जैसे मामले का आरोप है। पुलिस की सक्रियता से पीड़ित पक्ष को राहत मिली है।
लूट की घटना की तहरीर जमालपुर थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी अंशुमान पुत्र सुभाष चन्द्र ने दी है और अभियुक्त की पहचान भी की। इस सम्बन्ध में जब अभियुक्त से बात की गई तो उसने साथ होने की बात कबूल करते हुए कहा कि उनके दोस्तो ने लूट को अंजाम दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, एसएसआई चन्द्रशेखर यादव उ0नि0 प्रवीण कुमार राय सहित तीन कांस्टेबल शामिल थे।

Related

news 6672809614515204501

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item