अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ पूर्वाभ्यास
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_870.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र के
निर्देशानुसार 21 जून 2017 को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक अर्न्तराष्ट्रीय
योग दिवस मनाने की तैयारी के सम्बन्ध में योग स्थल पर सुरक्षा, यातायात
व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था आदि कराने के सम्बन्ध में
संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। जनपद मुख्यालय स्तर पर नगर
मजिस्टेªट इन्द्रभूषण वर्मा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र को
नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज प्रातः 7 से 8
बजे तक पूर्वाभ्यास जिला मुख्यालय पर तिलकधारी महाविद्यालय के स्व0 उमानाथ
सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया है। योग प्रशिक्षक अचल हरीमूर्ति,
शशिभूषण, लालबहादुर,ध्रुवराज, कुलदीप, मुकेश, मोहन सिंह आदि ने 20 आसन
जिसमें पांच खड़े होकर, साथ बैठकर, तीन पेट के बल, पांच पीठ के बल कराया
गया। सभी को योग प्रशिक्षक द्वारा शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन
व्यायाम प्रशिक्षक टी0डी0इण्टर कालेज रमेश सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल
बनाने में टीडीपीजी कालेज के प्राचार्य डॉ0 विनोद कुमार सिंह,
प्रधानाचार्य डॉ0 जंगबहादुर सिंह, डॉ0 शंकराचार्य, नोडल अधिकारी नगर
मजिस्टेªेट इन्द्रभूषण वर्मा, डीआईओएस भास्कर मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर
प्रियंका प्रियदर्शिनी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एसएनसिंह, जिला दिब्यांग
जनकल्याण अधिकारी राजेश कुमार सोनकर, खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकान्त राम,
लालचन्द यादव, राजू कुमार सिंह सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षक,
छात्र/छात्राए उपस्थित रहे। योगाभ्यास में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान,
मो0हसन डिग्री कालेज, इण्डियन काले आफ नर्सिंग लखनपुर के छात्र/छात्राओं ने
प्रतिभाग किया। प्रशिक्षक ने बताया कि पूरे जिले में सैकड़ों टीमों द्वारा
योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने बताया कि पूरे परिसर को चार
क्षेत्रों में बांटकर अधिकारी तैनात किये गये है। लगभग 2 हजार लोगों की
भाग लेने की सम्भावना है। इसी प्रकार तहसील/विकासखण्ड के चयनित विद्यालयों
में भी पूर्वाभ्यास किया गया। प्रभारी सूचना अधिकारी के0के0त्रिपाठी ने
मीडिया बन्धुओं से स्वयं योग प्रशिक्षण में भाग लेने के साथ ही प्रेस कवरेज
करने की अपील किया है।
जौनपुर। डी0डी0एस0 उर्दू बाजार संस्था कार्यालय पर आज 50 युवाओं के साथ
योगाभ्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डा0 हेमन्त जिला प्रभारी
युवा भारत ने प्रोटोकाल के अनुसार बच्चों को ग्रीवा संचालन, ताड़ आसन,
वृक्षासन, पादहस्त आसन, कपालभाति, अनुलोम विलोम आदि का अभ्यास कराया। साथ
ही आज के युवाओं को जगारुक करते हुये उन्हें अपने मन में उठने वाले आधुनिक
विचारों को क्रमबद्ध रुप से देश व समाज के हित में प्रयोग करने को कहा,
क्योंकि मन में उठने वाले विचारों से ही हम अच्छे व बुरे इन्सान बनते हैं ।
आज के भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में यदि हम योग करें तो हमारे मन में स्थिरता
आयेगी साथ ही समय समय पर संतुलित भोजन करें व पानी अधिक से अधिक पियें। कम
से कम प्रत्येक युवा को व किसी भी अवस्था के व्यक्ति को प्रतिदिन 1 घंटे
योग करने के लिए जरुर निकालना चाहिए जिससे हमारे मन की चंचलता पर रोक लगती
है। योग जीवन में आगे बढ़ने के लिए रास्ता देता है साथ ही यदि हम सफल
व्यक्ति बनना चाहते हैं तो हमे सर्वप्रथम दूसरों का सम्मान करना चाहिए।
योग
कार्यशाला के समापन पर संस्था संचालिका आरती सिंह ने योग गुरु डा0 हेमन्त
जी का धन्यवाद ज्ञापित किया व 20 व 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर
युवाओं का आवाहन करते हुए सूचित किया कि कल प्रातः 8 बजे से रासमण्डल स्थित
डी0डी0एस0 संस्था के कराटे मैदान में लगभग 300 युवा योगाभ्यास करेंगे।