सिकरारा पुलिस ने बरामद किया 33 लाख रूपये की अवैध शराब
https://www.shirazehind.com/2017/06/33.html
जौनपुर। जिले के सिकरारा थाने की पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर छापेमारी करके भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत 33 लाख रूपये बतायी जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन लोग पुलिस को चकमा देकर भाग निकले।
एसपी शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि काफी दिनो से सूचना मिल रहा था कि सिकरारा थाना क्षेत्र के भगीरथपुर गांव भारी पैमाने पर गैर प्रांत की शराब लाकर बेची जा रही है। मुखवीर की सूचना पर सिकरारा थाने की पुलिस ने आज भगीरथपुर गांव स्थित एक मकान में छापेमारी करके मौके से चण्डीगढ़ से निर्मित 900 पेटी शराब और एक बोलेरो गाड़ी बरामद किया है। मौके से एक आरोपी प्रदीप कुमार यादव को भी गिरफ्तार किया। जबकि तीन अन्य शराब तस्कर भाग निकले। पुलिस की इस कार्यवही से शराब तस्करो में हड़कंप मच गया है।
पंजीकृत अपराध --- मु0अ0सं0 651/17 धारा 60/63 आबकारी
अधिनियम व 419/420/467/468/470/471
भादवि थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
एसपी शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि काफी दिनो से सूचना मिल रहा था कि सिकरारा थाना क्षेत्र के भगीरथपुर गांव भारी पैमाने पर गैर प्रांत की शराब लाकर बेची जा रही है। मुखवीर की सूचना पर सिकरारा थाने की पुलिस ने आज भगीरथपुर गांव स्थित एक मकान में छापेमारी करके मौके से चण्डीगढ़ से निर्मित 900 पेटी शराब और एक बोलेरो गाड़ी बरामद किया है। मौके से एक आरोपी प्रदीप कुमार यादव को भी गिरफ्तार किया। जबकि तीन अन्य शराब तस्कर भाग निकले। पुलिस की इस कार्यवही से शराब तस्करो में हड़कंप मच गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त ---- प्रदीप कुमार यादव पुत्र राजपति यादव निवासी ग्राम भगीरथपुर थाना सिकरारा जनपद
जौनपुर ।
फरार अभियुक्त ----- (1) राजेश कुमार जायसवाल उर्फ गुड्डू जायसवाल पुत्र रमेश
जायसवाल निवासी गनापुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
(2) पवन सिंह पुत्र
रामआसरे सिंह निवासी ग्राम भगीरथपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
(3) बोलेरो मालिक
नाम पता अज्ञात ।
बरामदगी ---(1) कुल 900 पेटी (41200) शीशी चण्डीगढ
निर्मित शराब Hitler Whisky मार्का जिसकी
अनुमानित कीमत करीब 33 लाख रुपया है ।
(2)
एक अदद बोलेरो ।
(3) एक अदद
मोबाइल सैमसंग ।
गिरफ्तारी की टीम --- - (1).विश्वनाथ यादव
थानाध्यक्ष थाना सिकरारा जनपद जौनपुर 2. उ0 नि0 संतराम यादव (3) HCP सुदर्शन यादव (4) का0 विनोद कुमार
यादव (5)का0 अंगद चौधरी (6) का0 वेद प्रकाश राय (7) का0 वेद प्रकाश यादव (8) का0 वकील सिंह (9) का0 सुधीर दूबे (10) का0 गणेश यादव (11)का0 शिवपूजन

