किसानो की समस्याओं को लेकर अद ने दिया ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_633.html
जौनपुर। अपना दल की जिला इकाई ने किसानों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुनील पटेल ने कहा कि सरदार पटेल के आन्दोलन के रास्ते पर चल कर ही सफलता प्राप्त किया जा सकता है। उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों पर गोली काण्ड की न्यायिक जांच करायी जाय मृतक आश्रित परिवार को दो दो करोड़ मुआवजा दिया जाय व मृतक किसान को शहीद का दर्जा दिया जाय। मांग किया कि स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू किया जाय, किसानों के सभी प्रकार के कृषि आधारित कर्ज माफ किये जाय। राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन किया जाय। कहा कि किसानों को लागत मूल्य पर कृषि यंत्र, खाद, बीज, कीट नाशक एवं बिजली और डीजल उपलब्ध किया जाय व कृषि मण्डियों का रेट निर्धारित किया जाय। अनिल पटेल, विजय चन्द पटेल, नन्द लाल पटेल, ललई सरोज, जिलाजीत पटेल आदि मौजूद रहे।