सरकार की योजनाओं से लाभान्वितों की सूची तैयार करें
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_492.html
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं की समीक्षा एवं उनके कार्यों का भौतिक सत्यापन सतत प्रक्रिया है। इसी क्रम में पार्टी के बूथ समितियों का सत्यापन हो रहा है। उक्त बाते भाजपा उपाध्यक्ष रामसिंह मौर्य में नेवढिया मण्डल के बूथ समिति की बैठक में कही। जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि आगामी 25 से 30 जून को आयोजित होने वाले वाले जनकल्याण सम्मेलन में सम्मानित होने वाले लाभार्थी की सूची अविलम्ब तैयार कर 20 जून तक जिला कार्यालय पर जमा करे। उक्त अवसर पर विजय पटेल, सुरेन्द्र सिंह, लूट्टूर सिंह सहित सभी सेक्टर प्रमुख उपस्थित रहे। इसी प्रकार जिला महामंत्री संदीप तिवारी मल्हनी विधानसभा के मल्हनी मण्डल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 28 जून को मल्हनी मण्डल में आयोजित जनकल्याण सम्मेलन के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोगो की सूची तैयार करे 20 जून तक जिला कार्यालय पर उपलब्ध करायें साथ ही 22 जून तक मण्डल के सभी बूथ समितियों का सत्यापन कर सभी प्रपत्र जिला कार्यालय पर जमा करे। जिला मीडिया प्रभारी अभय कुमार राय ने बताया कि 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर मल्हनी मण्डल के आदर्श इंटर कॉलेज शम्भूगंज में सुबह 8 बजे योग शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमे मण्डल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में संजय पाठक, धर्मेन्द्र सिंह, मुकेश साहू, सुनील सिंह सहित सभी सेक्टर प्रमुख उपस्थित रहे।