चार माह बाद नहीं मिला ट्रेनिंग का धन

 जौनपुर। आशाबहुओ को चार माह से ट्रेनिग का पैसा न मिलने से उनमे नाराजगी है बकाये धन का पता लगाने बारबार महराजगंज अस्पताल का चक्कर काट रही है परन्तु सही बताने वाला कोई जिम्मेदार बाबू नही है न ही अधीक्षक ही सही जानकारी दे पा रहे है।  महराजगंज की सैकडो आशा बहुओ की ट्रेनिग  चार माह पहले बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर  एक सप्ताह की हुई थी जिसमे प्रतिदिन के हिसाब ट्रेनिग का टीएडीए व खर्च धनराशि आशाओ के खाते मे जानी थी । चार माह बीत गये परन्तु पैसे का कोई अता पता नही चल पा रहा है कोई सही बताने वाला भी नही है । आशाओ ने बताया कि  महराजगंज अस्पताल मे  जिम्मेदार बाबू का पद खाली है चार्ज मे बदलापुर के अमित कुमार मिश्र है जिन्हे बदलापुर से ही फुर्सत नही है बाबू की तैनाती न होने के कारण आशाओ का कार्य बाधित है महराजगंज की आशा अध्यक्ष अमरीकन पटेल, शीला देवी, सुशीला, आशा ,मीना ,उर्मिला ,मंजू ,गंगादेवी किरन आदि ने विभाग द्वारा ट्रेनिग धनराशि और महराजगंज अस्पताल मे बाबू की तैनाती की मॉग की है ।

Related

news 5503339744247277435

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item