रात में बनी सड़क सुबह खोदवा दिया
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_653.html
जौनपुर। कलेक्ट्रेट के सामने गली में बुधवार की रात को पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण कराया । यह सड़क 8 माह से खोद कर छोड़ी गई थी। सड़क बनने के दूसरे दिन गुरुवार को जल निगम ने खोदवा दिया। बिना किसी स्वीकृति के सड़क खोदवाया गया और आने जाने वालों को परेशानी का सामना पड़ रहा है। जल निगम के अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार से कहकर खोदी गयी सड़क बनवा दिया जायेगा। उधर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने नवनिर्मित सड़क खोदवाने की शिकायत करने की बात कही है।

