गायत्री महायज्ञ की निकाली कलश यात्रा
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_386.html
जौनपुर। गायत्री प्रज्ञा मण्डल जज कालोनी के तत्वावधान में चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर एवं नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के पहले दिन नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें पीत वस्त्रधारी महिलायें कलश लेकर चल रही थी। गुरूवार को प्रज्ञा मण्डल परिसर से हनुमान घाट के लिए रवाना हुई और मंगल गीत गाते हुए हनुमान घाट से 251 कलशों में आदि गंगा गोमती का जल लेकर वापस लौटी। कलश यात्रा में शान्ति कुन्ज हरिद्वार से आयी टोली के साथ रथ और सैकड़ों महिला, पुरूष और बच्चे शामिल रहे। ज्ञात हो कि चार दिवसीय महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन संगीत मय प्रवचन होगा। 23 जून को सवेरे 6 बजे से साधकों को योगाभ्यास एवं प्राणायाम ध्यान का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

