
जौनपुर। जिले के धर्मापुर विकास खंड में चल रही चकबंदी की प्रक्रिया से किसान काफी परेशान है किसान अपना काम -काज छोड कर प्रति दिन चकबंदी दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं । गरीब तबके कें किसान इस विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों से त्रस्त होकर गुरुवार को जफराबाद भाजपा विधायक डॉक्टर हरेंद्र सिंह के जन सम्पर्क कार्यालय पर पहुंच कर अपनी समस्या सुनाई । इसके बाद विधायक किसानों के साथ चकबन्दी दफ्तर पहुंच गए वहां कार्यरत अधिकारी से किसानों की समस्या को लेकर बातचीत करने लगे तथा विधायक व चकबंदी अधिकारी से जमकर नोक झोक हुई। मामला तूल पकड़ता देख किसी ने लाइन बाजार पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह इस मामले को शांत कराया । चकबंदी अधिकारी का कहना है कि विधायक अपने चाहेतो का काम मनमानी ढंग से कराना चाहते है जबकि विधायक ने बताया कि गरीब जनता हमको विधायक चुनी है अगर जनता के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय होगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक के साथ साथ क्षेत्र के किसानों का कहना है कि चकबंदी विभाग पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं जो उन्हें रुपया देता है उनका काम अच्छे से कर रहे हैं जो उनको मुंह मांगा रुपया नहीं देता तो उनका काम नहीं करते और दफ्तर से भगा देते हैं इस प्रकार की घटना से लोगों में तरह-तरह की चर्चायंेे व्याप्त है ।