नेत्र शिविर में 165 लोग लाभान्वित
https://www.shirazehind.com/2017/06/165.html
जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं विकासखंड के मेजा गांव में गुरुवार के दिन ग्राम प्रधान श्रीमती राजपत्ति पटेल के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय मेंजा के प्रांगण में कमला सेवा संस्थान वाराणसी द्वारा नेत्र परिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेत्र परिक्षण सुबह 10रू00 बजे से प्रारम्भ होकर शाम 4रू00 बजे समाप्त हुआ जिसमें ग्राम सभा के 165 महिला,पुरुष एवं बच्चों ने अपने आंखों का परिक्षण करवाया जिसमें 26 लोगों को निरूशुल्क चश्मा वितरण किया गया और जिसमें 10 मरीजों को मोतिया बिंद का ऑपरेशन नवम्बर माह में करवाया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन भारत विकास परिषद शाखा जौनपुर के द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख रुप से शीतला प्रसाद पटेल, संजय पटेल, भृगुनाथ पाठक, अवधेश गिरी, राजेश,लालचंद,शिवा शंकर, महेंद्र चैधरी, विक्रम गुप्त,मनराजी,बेला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

