आठ बकरियां लाद ले गये चोर
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_686.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी गांव में आठ बकरियां पिकअप पर लादकर चोर फरार हो गये। ग्रामीणों ने उनका बाइक से पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं आये। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी मुन्सरिम ने अपनी 13 बकरियां पाली है और घर के निकट सभी को एक साथ बांधा था। रात में चोर पिकअप से आये और बकरियां लादने लगे। इसी दौरान परिजन जाग गये और शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उनका पीछा किया लेकिन वे कजगांव की ओर 8 बकरियां लं जाने में सफल हो गये।
