सिटी मजिस्ट्रेट व जिला विद्यालय निरीक्षक नोडल अधिकारी बनाये गये

जौनपुर। मुख्य सचिव राहुल भटनागर के निर्देशानुसार 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि योग स्थल पर सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा, सफाई व्यवस्था कराने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। जनपद मुख्यालय स्तर पर सिटी मजिस्टेªट इन्द्रभूषण वर्मा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होने निर्देशित किया कि 19 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक पूर्वाभ्यास व 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जनपद मुख्यालय पर तिलकधारी महाविद्यालय के स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निर्देश दिया है। इसी प्रकार तहसील/विकास खण्ड के चयनित विद्यालयों में भी पूर्वाभ्यास किया जायेगा। सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर टीडी कालेज, विकास भवन, जेसीज चौराहा सहित सभी तहसील मुख्यालयों पर होर्डिंग्स लगा दी गयी है।

Related

news 5468785651300123495

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item