बीज भण्डार वालों की धांधली से किसान परेशान, प्रशासन मौन

जौनपुर। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बीज भणडार वालों द्वारा की जा रही धांधली से किसान परेशान हैं लेकिन उनकी पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं हैं। हालांकि इसकी शिकायत लिखित व मौखिक रूप से बराबर हो रही है लेकिन इसके बावजूद भी शासन-प्रशासन अपनी कान में अंगुली डालकर बैठे हुये हैं। बता दें कि जलालपुर क्षेत्र के त्रिलोचन, पराऊगंज, चवरी, कनुवानी, पुरेंव, कुसियां, सिरकोनी, इजरी सहित अन्य बाजारों में जितनी भी बीज भण्डार की दुकानें हैं, सब अपने मनमानी दाम से बीजों की बिक्री करके किसानों को दिनदहाड़े लूट रहे हैं। इस बाबत किसानों का कहना है कि बीज लेने के बाद जब हम पक्की बिल मांगते हैं तो बिल न देकर बीज रख लिया जाता है। साथ ही दुकानदार का कहना होता है कि आपकी मर्जी है तो ले जाइये, अन्यथा नहीं है। जहां बिल मिलता हो, वहां से ले लीजिये। हमको इस पचड़े में नहीं पड़ना है। प्रश्न यहां यह है कि ऐसी स्थिति में किसान क्या करें और कहां जायं। इसकी शिकायत किससे करें। बता दें कि बारिश हो गयी है इसलिये मक्का, तिल्ली, बाजरा, ऊड़द, अरहर आदि बीजों की खरीददारी करना किसानों की मजबूरी है, क्योंकि तत्काल बुआई कर देना है। लोगों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Related

news 2625095297286205319

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item