शान्ति व्यवस्था बनाये रखना सर्वोच्च प्राथमिकताः एएसपी

जौनपुर। रमजान के माह में शान्ति व्यवस्था को लेकर शहर कोतवाली क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों के साथ रविवार को अपर जिलाधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक हुई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सहित अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने कहा कि अलविदा जुमा की नमाज व आपसी भाईचारा का त्योहार ईद को सकुशल सम्पन करने के लिये जिला व पुलिस प्रसाशन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया गया है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। अधिकारीद्वय ने कहा कि जौनपुर के लोगों ने सदैव साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश किया है तथा आगे भी इस परम्परा को निर्वहन होगा। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रभूषण वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर अमित राय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय, सिपाह चौकी प्रभारी बालेन्द्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

news 7821555086500562606

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item