जेसीआई क्लासिक द्वारा मनाया गया तीसरा विश्व योग दिवस

जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में सदस्यों द्वारा रामलीला मैदान ऊर्दूबाजार में विश्व योग दिवस के दिन योगाभ्यास किया तथा संस्था की जेसीरेट व जेजे विंग द्वारा नखास में योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जेसी विशाल गुप्ता ने कहा योग भारत की प्राचीन परम्परा एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग व शरीर की एकता का प्रतीक हैं विचार, संयम, व स्फूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। विश्व योग दिवस पर चेयरपर्सन ऋचा गुप्ता ने कहा योग आपको एक बच्चे की तरह बना देता है जहां योग और वेदान्त है वहां कोई कमी, अशुद्धता, अज्ञानता और अन्याय नहीं है। सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सचिव अभिताश गुप्ता ने कहा आज हम लोगों ने योग, योगसूत्र, योगदर्शन, योगासन, प्राणायम विषय में ज्ञान अर्जित किया। हमें पूर्ण विश्वास हैं कि इससे सभी को लाभ होगा। इस अवसर पर श्यामजी सेठ, रसाल बरनवाल, रूपेश कसौधन, श्रवण कुमार, प्रदीप सेठ, राघवेन्द्र गुप्ता, ज्योति रस्तोगी, निहारिका बरनवाल, सीमा सहाय, संगीता सेठ, अवनीश चैरसिया, संस्कृति साहू, रश्मि गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 7932956574963964699

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item