अंतरप्रान्तीय तीन सदस्यीय चोरो के गिरोह का पर्दाफाश

मिर्जापुर। अंतरप्रान्तीय तीन सदस्यीय चोरो के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए क्षेत्राधिकारी सदर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने पुलिस लाईन के सभाकक्ष में बताया कि बीति रात हलिया पुलिस ने जिन तीन अभियुक्तों को पकड़ा है उनके ऊपर कई चोरी के मुकदमें मध्य प्रदेश के रीवा, हनुमना, प्रदेश के वाराणसी और मिर्जापुर के हलिया में दर्ज है। जिनकी तलाश हलिया थाना पुलिस को कई दिनों से थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, मुखबीर की सूचना पर थानाध्यक्ष हलिया, चैकी प्रभारी ड्रामण्डगंज धनन्जय पाण्डेय, थाना एसओजी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने घेराबंदी कर बीति रात ढाई बजे क्षेत्र के सेमरा मोड़ पर चोरी की योजना बनाते समय तिनों को धर दबोचा और उनके पास से चोरी के कई उपकरण सेट,चोरी का मोबाईल, दो पायल, एक मंगल सूत्र, तीन चाकू और पाॅच अन्य मोबाईल सहित 2500 रूपये नगदी बरामद किया गया है।
आगे की जानकारी देते हुए बताया कि तीनों अपराधी एक ही थाना थेत्र के ग्राम नदौली पटेहरा के है। जिसमें रमेश चमार पुत्र राम सरन के उपर मध्य प्रदेश के रीवा हनुमना में 8 मुकदमें 2014 से अब तक तथा 4 मुकदमें हलिया में दर्ज है। दुसरा अभ्यिुक्त लवकुश चमार पुत्र संतलाल के उपर एक हनुमना तथा विभिन्न धाराओं में 4 मुकदमें हलिया में दर्ज है। वही तीसरे सुबाष चमार पुत्र संतलाल का एक रीवा तथा 5 हलिया थाना में दर्ज है। आगे कहा कि तीनों के अलावा कोई अन्य साथी इनका है कि नही इसकी छानबीन जारी है। अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत करने से पहले उन्होंने बताया कि उक्त गिरफ्तारी ओर बरामदगी के बाद तीनो अभियुक्तों पर स्थानीय थाना में  मु0अ0स0147/17, 148/17, 149/17, 150/17 धारा 401 आइ्रपीसी व 4/25 आम्र्स एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है।

Related

news 2707794872558643094

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item