पं० दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के सपने को साकार कर रही मोदी , योगी सरकार : गिरीश यादव

गभिरन (जौनपुर)। मोदी और योगी सरकार पं०दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के सपने को साकार कर रही है। यह सरकार देश के गरीबों, दलितो व किसानों के लिए पूरी तरह से समर्पित है। केंद्र और प्रदेश सरकार के एजेंडे में गांव और गरीब सबसे ऊपर है।उक्त बातें राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने भाजपा गभिरन मंडल द्वारा सेंट गोविंद स्कूल नदौली में आयोजित जनकल्याण सम्मेलन में कही। श्री यादव ने जनकल्याण सम्मेलन में भारत सरकार की योजनाओं के लाभार्थीयों को माला पहनाकर सम्मानित भी किया। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की योगी सरकार के 100 दिन अल्पकार्यकाल में आमजन के हितों के लिए अनेकों महत्वपूर्ण फैसले किये गए हैं।

सम्मेलन की जिला प्रभारी अनीता सिद्धार्थ ने कहा कि सम्मेलनों के माध्यम से समाज के वंचित, उपेक्षित व गरीब वर्ग के लोगों के बीच केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार जनकल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि समाज के सभी वर्गो को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों के अनुरूप केन्द्र व राज्य की सरकार जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं बना रही है उनका लक्ष्य अन्त्योदय है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बैजनाथ यादव ने किया व संचालन अजय सिंह ने किया। आभार मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने व्यक्त किया।
उक्त अवसर पर रिंकू पाठक, राम सूरत बिन्द, अजय यादव, दिग्विजय सिंह,अभिषेक सिंह, राजवीर दुर्गवंशी, अंकुश उपाध्याय, सर्वेश सिंह, सौरभ सिंह, राजू दादा, बृजेश यादव, विनय मिश्रा, कमला प्रसाद सिंह, सुभाष राजभर आदि रहे।

Related

politics 8867787658687332739

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item