अब डीडीओ पोर्टल से ही बिलों का भुगतान
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_641.html
जौनपुर। मुख्य कोषाधिकारी आरके सिंह ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों का वेतन बिल आहरण वितरण अधिकारियों के स्तर पर डीडीओ पोर्टल से बनाये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये है। उक्त कार्य डी0डी0ओ0 पोर्टल पर 01 जुलाई से चरणबद्ध रूप से प्रारम्भ करते हुये 30 सितम्बर तक समस्त प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुये सभी विभागों के समस्त बिलो को डीडीओ पोर्टल द्वारा ही भुगतान किया जाना होगा। डी0डी0ओ0 पोर्टल पर वेतन बिल बनाने के सम्बन्ध में कार्यालय में आवश्यक प्रशिक्षण आपके विभाग को कोषागार द्वारा पूर्व में ही प्रदान किया जा चुका है।