महिला हेल्पलाइन पर लें सहायता
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_144.html
जौनपुर। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा तथा सामाजिक, आर्थिक सशक्तीकरण हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा 81-वूमेन हेल्पलाइन के रूप में अनोखी पहल की गयी है। 181 एक टोल फ्री नम्बर है जो 24×7 घण्टे कार्य करता है। महिला हेल्पलाइन पर कोई भी महिला एवं बालिका जो विषम परिस्थितियों से ग्रस्त हो अथवा उसे किसी भी अन्य प्रकार की समस्या या आवश्यकता की पूर्ति हेतु सलाह अथवा सहायता की जरूरत हो, टोल फ्री नम्बर पर काल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। इस हेल्पलाइन का केन्द्रीयकृत काल सेन्टर लखनऊ से संचालित है। विषम परिस्थितयों से ग्रस्त महिलाओं द्वारा काल करने पर काल सेन्टर की प्रशिक्षित टेली काउन्सलर्स द्वारा महिलाओं को परामर्श दिया जाता है। जिलें में रेस्क्यू वैन का कमान्ड सेन्टर एवं पार्किग स्थल आपकी सखी-आशा ज्योति केन्द्र संचालन आरंभ होने तक जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट कम्पाउन्ड होगा। रेस्क्यू आपरेशन यदि किसी हिंसा से पीड़िता महिला का किया जाना है तो ऐसी स्थिति में 181-रेस्क्यू वैन सुगमकर्ता के साथ महिला थाने से महिला पुलिस दल के कम से कम दो सदस्य सहयोग प्रदान करेगें। इस हेतु पुलिस अधीक्षक शैलेष पाण्डेय पुलिस दल के रवानगी हेतु निर्देश जारी करेगें।