ऋण के 29 तथा समूह के एक आवेदन अनुमोदित
https://www.shirazehind.com/2017/06/29_30.html
जौनपुर । परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बेरोजगार परिवारों को लघु उद्यम, स्वरोजगार स्थापित कर स्थायी आजीविका की व्यवस्था करने हेतु गठित टास्कफोर्स कमेटी की बैठक रमेश प्रसाद मिश्र, ए0डी0एम0 परियोजना निदेशक डूडा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। टास्कफोर्स कमेटी के समक्ष व्यक्तिगत ऋण के लिए कुल 55 ऋण आवेदन पत्र तथा समूह ऋण के लिए 01 आवेदन पत्र बैंकों में प्रेषित करने हेतु रखे गये। लाभार्थियों के साक्षात्कार के उपरान्त टास्कफोर्स कमेटी द्वारा व्यक्तिगत ऋण के लिए 29 आवेदन पत्र तथा समूह ऋण के लिए 01 आवेदन पत्र बैंकोें को प्रेषित करने हेतु अनुमोदितध्स्वीकृत किया गया। व्यक्तिगतण ऋण के 18 आवेदन पत्र कमेटी द्वारा निरस्त कर दिये गये। 08 लाभार्थियों द्वारा कमेटी के समक्ष उपस्थित न होने पर उनके आवेदन पत्र पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। अग्रणी जिला प्रबन्धक, यू0बी0आई0 जौनपुर, साहब शरण रावत, सहायक आयुक्त, जिला उद्योग केन्द्र जौनपुर, शाखा प्रबन्धक सिंडिकेट बैंक, मिथिलेश कुमार मिश्रा, प्रतिनिधि ई0ओ0 न0पा0प0 जौनपुर, सिटी मिशन मैनेजर वसीम सिद्दीकी उपस्थित रहे।