पन्द्रह दिन में ठीक नहीं हुआ पाइप का लिकेज

जौनपुर । नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला अहमद खाँ मण्डी में पानी की आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन जगह जगह से टूट गई है जिससे रोज हजारों  गैलन पानी सड़कों तथा नालियो मे बह रहा है।   मोहल्ले मे पानी की किल्लत से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। लोगो को काम के लिए निकलने से पहले पानी के लिए जूझना पड़ता है। इसी बीच  ईद जैसे बड़े त्योहार भी बीत गया।कई घरों मे पानी नही आ रहा तथा जिनके घरों मे पानी आ भी रहा है तो वह नालियो का पानी आ रहा है।   शिकायत कई बार जल कल से गई लेकिन आज तक उक्त पाइप लाइन की हालत जैसी की तैसी है। जेई द्वारा दो बार अपने कर्मचारियों को उक्त पाइप  लाइन बनवाने के लिए भेजा भी गया लेकिन  बिना लिकेज सही किए आधे दिन के काम करने बाद गायब हो गये। इनकी लापरवाही का खामियाजा मोहल्ले वासियो को भोगना पड़ रहा है। कहने को तो नगर के रहने वाले नागरिकों के पानी, बिजली, मकान की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर पालिका की होती है। क्षेत्र का सभासद तो कहने को भैया लाल कनौजिया है लेकिन उक्त मोहल्ले के लोगो ने पिछले पाँच साल से उसकी शक्ल ही नही देखी है। इस लिए क्षेत्र का कोई सभासद भी है यह बात भी लोग भूल गये है। लोगों ने इसकी शिकायत नगर पालिका के अध्यक्ष दिनेश टण्डन से भी किया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। अब सवाल यह उठता है की शहर के नागरिक अपनी इस समस्या लेकर कहां जाये।

Related

news 3373678294001104456

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item