हमारे पूर्वजों की धरोहर है योगः शम्भूनाथ
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_847.html
जौनपुर।
योग हमारे पूर्वजों की धरोहर है। उसको संजोना हमारा परम कर्तव्य है। उक्त
बातें योग प्रशिक्षक शम्भू नाथ ने विश्व योग दिवस की तैयारी के लिये चल रहे
योग शिविर के दौरान उपस्थित लोगों के बीच कही। केन्द्रीय योग एवं
प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा
प्रायोजित शिविर कार्यक्रम के तहत जनपद के 5 जगहों पर शिविर चल रहा है।
नाऊपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित शिविर के आयोजक विन्धेश्वरी
ग्रामोत्थान संस्थान अमेठी द्वारा हो रहा है। इस अवसर पर रविन्द्र, कृष्ण
मुरारी, स्वदेश, अमरनाथ यादव, कृष्ण कुमार, भवानी देवी, अमरावती देवी, अमृत
लाल, सुनील यादव, सीमांत जी के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।

