आटो पलटा, नानी नातिन की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_331.html
जौनपुर । जिले के मड़ियाहूं क्षेत्र में ऑटो रिक्शा पलट जाने से उस पर सवार नानी-नातिन की मृत्यु हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। बताते हैं कि मोकलपुर निवासी 60 वर्षीया बुधना देवी अपनी छह माह की नातिन की दवा लेने उसके साथ आटो रिक्शा से मडियाहू जा रही थी। मोकलपुर मार्ग पर मेंहदीगंज बाजार के पास आटोरिक्शा असन्तुलित होकर पलट गया। हादसे में बुधना और उसकी नातिन की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
