स्कार्पियो तथा पिकअप सवार दबंगों ने रोडवेज चालक को पीटा
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_849.html
जलालपुर
(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के सरकोनी बाजार के समीप मंगलवार के दिन
स्कार्पियो तथा पिकअप सवार दबंगों ने रोडवेज चालक की जमकर पिटाई कर दिया
।बताते है कि बाराणसी की तरफ से सवारी लादकर जौनपुर की तरफ जा रही रोडवेज
बस तथा शव को पिक अप पर लादकर तथा साथ मे स्कार्पियो द्वारा शव का अंतिम
संस्कार करने के लिए वाराणसी जा रहे थे कि सामने से आ रही रोडवेज बस से
स्कार्पियो टकराने से बच गयी।जिससे स्कार्पियो तथा पिकअप सवार दबंगों ने
रोडवेज चालक ओमप्रकाश की जमकर पिटाई कर फरार हो गये। चालक द्वारा पैसा तथा
मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने से सूचना दिया ।सूचना पाते ही
थानाध्यक्ष तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेकर जांच
पड़ताल मे जुट गये।

