जमीनी विवाद में जमकर चला तलवार, गड़ासा, भाले, चार घायल
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_943.html
जलालपुर (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के
रेहटी गांव मे मंगलवार के दिन खेत के मेड़ के विवाद को लेकर दो पक्षों मे
जमकर चले तलवार, गड़ासा, भाले मे चार व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये
जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।
बताते है कि सुखराज यादव अपने खेत की जुताई कर रहे थे कि मोहन यादव के खेत का मेड़ कट गया। दोनो पक्षों मे बाद विवाद बढ़ गया ।प्रथम पक्ष का आरोप है कि मोहन यादव की तरफ से 8 लोगों द्वारा तलवार भाला गड़ासा ले कर प्रथम पक्ष पर धावा बोल दिया ।जिससे सुखराज यादव उम्र 55 वर्ष तथा सतिराज यादव उम्र 45 वर्ष पुत्रगण श्याम यादव तथा सुरेंद्र कुमार यादव उम्र 27 वर्ष पुत्र छबिराज यादव तथा राजीव कुमार यादव उम्र 18 वर्ष पुत्र अजय यादव सभी निवासी रेहटी गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है ।पुलिस ने 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गयी है।
बताते है कि सुखराज यादव अपने खेत की जुताई कर रहे थे कि मोहन यादव के खेत का मेड़ कट गया। दोनो पक्षों मे बाद विवाद बढ़ गया ।प्रथम पक्ष का आरोप है कि मोहन यादव की तरफ से 8 लोगों द्वारा तलवार भाला गड़ासा ले कर प्रथम पक्ष पर धावा बोल दिया ।जिससे सुखराज यादव उम्र 55 वर्ष तथा सतिराज यादव उम्र 45 वर्ष पुत्रगण श्याम यादव तथा सुरेंद्र कुमार यादव उम्र 27 वर्ष पुत्र छबिराज यादव तथा राजीव कुमार यादव उम्र 18 वर्ष पुत्र अजय यादव सभी निवासी रेहटी गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है ।पुलिस ने 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गयी है।
