आयोग ने प्रशासन से मांगा है आख्याः विनोद गोंड
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_883.html
जौनपुर।
गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश अनुसूचित
जाति/जनजाति आयोग द्वारा दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी जिला प्रशासन
हीला-हवाली कर रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुये अखिल भारतवर्षीय गोंड
महासभा जनपद शाखा के सदर तहसील अध्यक्ष विनोद गोंड ने बताया कि आयोग द्वारा
पूर्व में दिये गये आदेश का अनुपालन न होने पर मामले को गम्भीरता से लेते
हुये आयोग ने गोंड समुदाय को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र तहसीलदारों से
निर्गत कराने के सम्बन्ध में आख्या मांगा है।