लाइसेंसी दुकान से बेचा जा रहा था दारू - गांजा , पूर्व मंत्री का रिश्तेदार बताता है आरोपी तस्कर

 जौनपुर। जिला आबकारी विभाग और बदलापुर थाने की पुलिस ने संयुक्त से कार्य करते हुए एक सरकारी शराब की दुकान से अवैध शराब और गांजा बेचे जाने का सनसनी खेज खुलासा किया है। पुलिस ने दुकान और लाईसेंसी दुकान मालिक के घर से भारी मात्रा में अवैध शराब गांजा और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है। आबकारी विभाग के अनुसार यह काला धंधा काफी दिनो से होता चला रहा था लेकिन दुकानदार पिछली सरकार के एक मंत्री का रिश्तेदार होने कारण उसके खिलाफ कार्यवाही करने की किसी अधिकारी  ने हिम्मत ही नही जुटा पाया।
शुक्रवार की देर रात जिला आबकारी अधिकारी को सूचना मिला कि बदलापुर थाना क्षेत्र के लेधुका बाजार में स्थिति लाईसेंसी देशी शराब की दुकान से अवैध शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही आबकारी अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया तो सूचना सही मिली पूरे दुकान में नकली शराब पायी गयी। विभाग ने सेल्स मैन संजय गुप्ता को हिरासत में लेकर पुछताछ किया तो उसने बताया कि ठेकेदार ही यह शराब सप्लाई करता है। उसने बताया ठेकेदार सनील यादव के घर पर भारी मात्रा में शराब और गांजा मौजूद है। आबकारी विभाग ने बदलापुर थाने की पुलिस का सहयोग लेकर उसके घर पर छापेमारी किया तो ठेकेदार एक बोलेरो गाड़ी शराब लेकर कही जा रहा था उसे हिरासत ले लिया उसके घर की तलासी में शराब, शराब बनाने का उपकरण और 90 किलो गांजा बरामद किया इस मामले में आरोपी ठेकेदार के पिता शिवमूर्ति यादव को भी गिरफ्तार किया गया है।

Related

news 1128047544517937471

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item