लाइसेंसी दुकान से बेचा जा रहा था दारू - गांजा , पूर्व मंत्री का रिश्तेदार बताता है आरोपी तस्कर
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_939.html
शुक्रवार की देर रात जिला आबकारी अधिकारी को सूचना मिला कि बदलापुर थाना क्षेत्र के लेधुका बाजार में स्थिति लाईसेंसी देशी शराब की दुकान से अवैध शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही आबकारी अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया तो सूचना सही मिली पूरे दुकान में नकली शराब पायी गयी। विभाग ने सेल्स मैन संजय गुप्ता को हिरासत में लेकर पुछताछ किया तो उसने बताया कि ठेकेदार ही यह शराब सप्लाई करता है। उसने बताया ठेकेदार सनील यादव के घर पर भारी मात्रा में शराब और गांजा मौजूद है। आबकारी विभाग ने बदलापुर थाने की पुलिस का सहयोग लेकर उसके घर पर छापेमारी किया तो ठेकेदार एक बोलेरो गाड़ी शराब लेकर कही जा रहा था उसे हिरासत ले लिया उसके घर की तलासी में शराब, शराब बनाने का उपकरण और 90 किलो गांजा बरामद किया इस मामले में आरोपी ठेकेदार के पिता शिवमूर्ति यादव को भी गिरफ्तार किया गया है।