पत्नी के हुक्म पर प्रेमी ने पंकज को उतारा था मौत के घाट
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_352.html
जौनपुर। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के पाली सुभाषपुर गांव में हत्या कर फेकी गयी ब्लाईड मर्डर केश का खुलासा आज पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के पत्नी समेत तीन हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में प्रयोग किया गया चाकू एक दस्ताना और एक मोटर साईकिल बरामद किया है। एसपी के अनुसार यह कत्ल पत्नी ने पे्रमी के साथ शादी करने के लिए करवाई थी।
बीते 13 जून को मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के पाली सुभाषपुर गांव में एक युवक का धारदार हथियार से हत्या करके शव एक खेत में पाया गया था। इस खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दिया था। पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक का शिनाख्ता करने का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो पायी थी। केवल उसके हाथ पर पंकज और सीने पर रूपाली लिखा हुआ मिला था। पुलिस आसपास के गांव में काफी प्रयास किया लेकिन उसका कोई अतापता नही चला। बाद में पुलिस ने गांव में 12 जून में आयी बारात के बारे में जानकारी किया तो पुलिस का तीर सही निशाने पर लग गया। जांच पड़ताल में पता चला कि पंकज वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के करिख्याव का रहने वाला है। सीने पर उसने अपनी पत्नी रूपाली का नाम लिखवा रखा था। जांच में पता चला कि पंकज आरक्रेष्ट्रा कम्पनी में डांसर था । उसने रूपाली को लव मैरेज किया था। लेकिन इधर कुछ महिनो से दोनो में अक्सर विवाद होने लगा। जिसके कारण दोनो की बीच दूरिया बढ़ने लगी उधर रूपाली का पंकज के दोस्त सत्यम गौड़ उर्फ छोटू से नजदिकिया बढ़ती गयी। दोनो शादी करना चाहते थे लेकिन पंकज के जिन्दा रहते यह नामुकीन था। अपना काटा निकालने के लिए रूपाली और सत्यम ने पंकज को मौत के घाट उतारने के लिए एक योजना बनाया। योजना के तहत बीते 12 जून को उसके गांव से जौनपुर जिले में आयी बारात में पंकज सत्यम और सचिन आये थे। योजना के अनुसार तीनो सुनसान इलाके में जमकर शराब पीया। जिसमें पंकज को जमकर शराब पिलाया गया। पंकज जब पूरी तरह से नशे में हो गया तो सत्यम और सचिन ने मिलकर उसका गला रेतकर बेरहमी से कत्ल कर दिया। हत्यारे कानून से बचने के लिए हत्या करते समय हाथ में दस्ताना पहन रखा था और जाते समय घटना स्थल पर अपनी बाईक को करीब पचास बार राउण्ड मे घुमाया था जिससे डाग स्वायर्ड की टीम गुमराह हो गयी थी। पुलिस आज तीनो को इटाए बाजार के पास गिरफ्तार किया है।
बीते 13 जून को मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के पाली सुभाषपुर गांव में एक युवक का धारदार हथियार से हत्या करके शव एक खेत में पाया गया था। इस खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दिया था। पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक का शिनाख्ता करने का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो पायी थी। केवल उसके हाथ पर पंकज और सीने पर रूपाली लिखा हुआ मिला था। पुलिस आसपास के गांव में काफी प्रयास किया लेकिन उसका कोई अतापता नही चला। बाद में पुलिस ने गांव में 12 जून में आयी बारात के बारे में जानकारी किया तो पुलिस का तीर सही निशाने पर लग गया। जांच पड़ताल में पता चला कि पंकज वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के करिख्याव का रहने वाला है। सीने पर उसने अपनी पत्नी रूपाली का नाम लिखवा रखा था। जांच में पता चला कि पंकज आरक्रेष्ट्रा कम्पनी में डांसर था । उसने रूपाली को लव मैरेज किया था। लेकिन इधर कुछ महिनो से दोनो में अक्सर विवाद होने लगा। जिसके कारण दोनो की बीच दूरिया बढ़ने लगी उधर रूपाली का पंकज के दोस्त सत्यम गौड़ उर्फ छोटू से नजदिकिया बढ़ती गयी। दोनो शादी करना चाहते थे लेकिन पंकज के जिन्दा रहते यह नामुकीन था। अपना काटा निकालने के लिए रूपाली और सत्यम ने पंकज को मौत के घाट उतारने के लिए एक योजना बनाया। योजना के तहत बीते 12 जून को उसके गांव से जौनपुर जिले में आयी बारात में पंकज सत्यम और सचिन आये थे। योजना के अनुसार तीनो सुनसान इलाके में जमकर शराब पीया। जिसमें पंकज को जमकर शराब पिलाया गया। पंकज जब पूरी तरह से नशे में हो गया तो सत्यम और सचिन ने मिलकर उसका गला रेतकर बेरहमी से कत्ल कर दिया। हत्यारे कानून से बचने के लिए हत्या करते समय हाथ में दस्ताना पहन रखा था और जाते समय घटना स्थल पर अपनी बाईक को करीब पचास बार राउण्ड मे घुमाया था जिससे डाग स्वायर्ड की टीम गुमराह हो गयी थी। पुलिस आज तीनो को इटाए बाजार के पास गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार
अभियुक्तों का नाम पता
1. सत्यम उर्फ छोटू गौड पुत्र फूलचन्द गौड
ग्राम करिख्याव थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ।
2. सचिन गौड उर्फ चिन्टु पुत्र लालचन्द
गौड ग्राम करिख्याव थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ।
3. रुपाली पत्नी स्व0 पंकज उर्फ प्रेम
उर्फ बब्लू पुत्री स्व0 दिलीप नि0 तुलसी थाना देशाई जिला गढ चिरौली महारष्ट ।
बरामदगी
का विवरण
1. एक अदद आला कत्ल चाकू
2. एक अदद दस्ताना
3. एक अदद मो0सा0 नं0 UP
65BY 7062 सुपर
स्पलेन्डर
4. तीन अदद मोबाइल फोन
गिरफ्तार
करने वाली टीम के सदस्य
1. SHO नरेन्द्र कुमार सिंह थाना
मडियाहूँ जौनपुर ।
2. उ0नि0 रमेश प्रसाद
3. उ0नि0 अरुण कुमार मिश्रा
4. का0 समसेर बहादुर सिंह
5. का0 सूर्य प्रकाश पाण्डेय
6. का0 पवन कुमार द्विवेदी
7. का0 अंकित यादव
8. महिला हे0का0 हिरावती देवी