नगर पालिका ने चलाया ‘खाद बनाओ-खाद अपनाओ’ अभियान

जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा चलाया जा रहा ‘खाद बनाओ-खाद अपनाओ’ अभियान शनिवार को भी जारी रहा। बीते 16 जून से चल रहा यह अभियान आगामी 30 जून तक चलेगा। इस अभियान के तहत आज नगर के सब्जी मण्डी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पालिका प्रशासन द्वारा उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया गया। साथ ही मण्डी परिसर सहित आस-पास के दुकानदारों को गिला व सूखे कूड़ों को क्रमशः हरे व नीचे रंग के डस्टबीन में रखने हेतु जागरूक किया। इस पर लोगों ने पालिका प्रशासन को आश्वस्त भी किया। इस दौरान नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों ने दुकानदारों से कहा कि इस करने से इन कूड़ों में से गीले कूड़े का उपयोग खाद बनाने में हो सकेगा। इस अवसर पर व्यापारी नेता शिव कुमार साहू, आशीष सोनकर, विजय सोनकर, अमन सोनकर, संदीप सोनकर, बबलू, राजू के अलावा पालिका के सफाई निरीक्षक हरिश्चन्द्र यादव, राजस्व निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा, सफाई नायक पिताम्बर सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Related

news 233817872471536526

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item