समाजसेवी को पितृशोक, जेब्रा ने जताया शोक
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_971.html
जौनपुर।
रचनात्मक एवं सामाजिक संस्था जेब्रा की शोकसभा कोतवाली चौराहे पर स्थित
कैम्प कार्यालय अध्यक्ष संजय सेठ की अध्यक्षता में हुई जहां संगठन के
विशिष्ट सहयोगी मनोज विश्वकर्मा के पिता जयराम विश्वकर्मा के निधन पर गहरा
शोक व्यक्त किया गया। साथ ही भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनके
निधन को दुःखद एवं असहनीय बताते हुये दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त
परिजनों को धैर्य एवं साहस हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया गया। शोकसभा में
संजय सेठ, राम आधार मौर्या, मिर्जा दावर बेग, विजयंत सोंथलिया, रविन्द्र
सेठ, अमरनाथ सेठ, अनंत श्रीवास्तव, आशीष वाधवा, प्रदीप सोनी, अभिषेक सेठ,
मनीष कुमार, आशीष यादव, अमित सोनी, विनय यादव सहित अन्य मौजूद रहे।