दीपक बनाये गये जिला पतंजलि योग समिति के सह मीडिया प्रभारी
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_664.html
जौनपुर।
गत दिवस सम्पन्न हुये 11 दिवसीय योग शिविर सहित पिछले कई वर्षों से लगे
दीपक सिंह को पतंजलि योग समिति ने सह मीडिया प्रभारी बनाया है। यह मनोनयन
पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी आचार्य कृष्ण मुरारी ने शाहगंज नगर के
सरस्वती शिशु मन्दिर में नियमित महिला योग कक्षा के प्रथम वर्षगांठ अवसर पर
बतौर मुख्य अतिथि किया। इस पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर श्री सिंह
का स्वागत किया। इस अवसर पर मनोज पाण्डेय, प्रतिमा अग्रहरि, खुशबू अग्रहरि,
अनुष्का जायसवाल, अमरनाथ, राजकुमार, डा. हेमन्त, सिकन्दर, ममता भट्ट,
वीरेन्द्र योगी, रामजी यादव, रूपेश जायसवाल, डा. आरपी सिंह, ज्ञानेश, विजय
शंकर पाण्डेय, श्रवन अग्रहरि, दिलीप अग्रहरि, हरिओम बरनवाल, अजेन्द्र
अग्रहरि, विवेक अग्रहरि, देवेश जायसवाल, प्रीति अग्रहरि, अनुष्का जायसवाल,
दुर्गावती गुप्ता, प्रियंका अग्रहरि, विजयलक्ष्मी सहित तमाम लोग उपस्थित
रहे। कार्यक्रम का संचालन नीलू गुप्ता ने किया। अन्त में स्वाती अग्रहरि ने
आभार जताया।