G S T के विरोध में 30 जून को यूपी बंद रहेगा: श्रवण जायसवाल

जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के निर्देश पर जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने काली पट्टी बांधकर व्यापारियों संग प्रेस से वार्ता करते हुये कहा की जी.एस.टी. कर प्रणाली उलझाऊ और जटिल टैक्स प्रणाली है। जिसमें केन्द्र की सरकार जल्दबाजी में व्यापारीयों पर जबरन थोपना चाहती है। लम्बे समय से जी.एस.टी. का विरोध होता रहा है। जब केन्द्र में यू.पी.ए. की सरकार थी। तब यही भाजपा के लोग इस जी.एस.टी. का विरोध किया करते थे। परन्तु आज उन्हे जी.एस.टी. अच्छा लगने लगा है। हम व्यापारियों की मांग है कि जी.एस.टी. में कुछ सुधार करते हुये 6 महीने या फिर कम से कम 3 महीने का समय और व्यापारीयों को दिया जाये। परन्तु देश के वित्त मंत्री कुछ भी सुनने को तैयार नही है इसके लिए अब हमारे पास केवल सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन व बन्दी करना बाकी रह गया है। अब अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल व्यापारी हितो के लिए करो या मरो के रास्ते पर चलने को बाध्य है। इसी क्रम में 30 जून को व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल जी ने उत्तर प्रदेश बन्द का आवाहन किया है जिसमे जौनपुर भी बन्द रहेगा। हमारी निम्नवत कार्यक्रम इस प्रकार रहेगें। 25 जून को प्रदेश के वित्त मंत्री को ज्ञापन, 27 जून को जीएसटी की प्रतियां जलायी जायेगी, 28 जून सभी प्रमुख बाजारो में विरोध सभा, 29 जून मशाल जूलूस निकाल कर जुटायेगें समर्थन, 30 जून को जौनपुर बन्द का आयोजन किया गया है। इस प्रेस वार्ता में नगर अध्यक्ष अनवारूल हक गुड्डू, जिला महामंत्री अशोक साहू, जिला कोषाध्यक्ष शिव कुमार साहू, कार्यवाहक नगर महामंत्री अमर नाथ मोदनवाल, सारार्फा एसोसिएसन के गौतम सोनी, विनय बरौतीया, मड़ियाहू व्यापार मण्डल के अध्यक्ष गंगेस निगम, मड़ियाहू तहसील अध्यक्ष हनुमान दास केसरी, रिजवान अहमद, मोहित श्रीवास्तव, कृश्ण कुमार यादव, षषी श्रीवास्तव सहीत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Related

news 7005232234671421836

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item