बेरोजगारो को मुद्रा योजना के तहत दें ऋणः डीएम

मिर्जापुर। जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय मेगा ऋण शिविार का आयोजन जिला पंचायत सभागार मे सम्पन्न हुआ। जनपद के ऋण जमा अनुपात को गति देने हेतु सभी बैंको ने सहभागिता की।
जिलाधिकारी ने बैंको का आह्वान किया कि वह जिले के बेरोजगारों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में अधिक से अधिक लोगो को ऋण प्रदान करे। लघु उद्यम व्यापार तथा कुटीर उद्योग की अपार संभावनाएं है। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि प्रत्येक कृषक को केसीसी की सुविधा उपलब्ध हो और प्रत्येक किसान को समय पर ऋण उपलब्ध हो। जिले के अग्रणी बैंक इलाहाबाद बैंक के मण्डलीय प्रमुख आरएल शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि उनके बैंक द्वारा 316 लाभार्थियों को 824 लाख रूपये के ऋण शिविर में बांटे गये है। उनमें से 34 लाभार्थी मुद्रा योजना के है। इलाहाबाद बैंक द्वारा जिले के कृषकों, उद्यमियों और व्यापारियों को हर संभव ऋण सुविधा दी जायेगी। स्वयं सहायता समूहो को भी ऋण दिया जा रहा है।
अग्रणी जिला प्रबंधक दिनकर सिंह ने बताया कि 1481 लाभार्थियों को 28.11 करोड़ के ऋण बांटे गये है। उनमें से 285 ऋण मुद्रा योजना के बांटे गये है। केसीसी, गृह व वाहन ऋण आदि शामिल है।
बैंक के अधिकारियों ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने हेतु भीम एप, मोबाइल बैंकिग की भी जानकारी ग्राहको को दी।
इस अवसर पर सुशील जैन, डीडीएम नाबार्ड, पीपीएस वोहरा मुख्य प्रबंधक, बैंको के प्रबंधक, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने सहभागिता की।

Related

news 1245772886137357252

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item