विहिप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_11.html
जौनपुर। विश्व हिन्दू परिषद महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द उपाध्याय ने लगातार मिल रही धमकियों से आजिज आकर शनिवार को सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौप कर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग किया। ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ दिन पहले काली कुत्ती परमानतपुर निवासी दो भाई रास मण्डल, मछह्टा में मादक पीते और पिलाते व बेचते है। जिससे मुहल्ले में अराजकता फैल गयी है। इसका विरोध किया तो इन लोगों ने घर पर चढ़कर गालियां दी तथा असलहा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दिया। इसकी शिकायत सिपाह पुलिस चैकी पर किया तो पुलिस ने धमकी दिया। चैकी इन्चार्ज ने विवेक से काम लिया तथा कोतवाली ले गये। कोतवाल ने दोनों पक्षों का 151 में चालान कर दिया। जबकि दूसरे पक्ष के जेब में हेराइन की पुड़िया मिली। अब मादक पदार्थ बेचने वाले लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे है। दोनों भाई असलहा सटाकर जिला छोड़कर भागने के लिए धमका रहे है। जान माल का खतरा बना हुआ है। उक्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जान माल की सुरक्षा की जाय। इस अवसर पर राम सिंह यादव, सारिब मुफ्ती, बेलाल, गौरव निगम, शंकित सिंह, अभिषेक, साहिल आदि मौजूद रहे।