आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का बेमियादी धरना शुरू

जौनपुर । कलेक्ट्रेट परिसर में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने महिला आगंनवाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले शनिवार से अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। सभा की अध्यक्षता कर रही शशिकला यादव ने कहा कि संघ को समय और आस्वासन नहीं चाहिए 15 हजार मानदेय चाहिए। वादे बहुत किये मगर वादों से काम नहीं चलेगा, अन्य विभागों के कार्य न लिये जाय। संचालन करते हुए जिलाध्यक्ष सुनीता यादव ने कहा कि जब भी हमें कुछ मिला इसी बैनर तले मिला है। कतिपय संगठन एकता को खण्डित करना चाहते है। हमें एकता का परिचय देते हुए कुछ हासिल करना है। जिला महामंत्री सुनीता प्रजापति ने कहा कि अब सब्र नहीं होता शासनादेश जारी करके मानदेय 15 हजार किया जाय। समय से मानदेय का भुगतान किया जाय। धरने में बक्शा, सुजानगंज, मुंगराबादशाहपुर, डोभी, केराकत व धर्मापुर कार्यकत्रियों ने हिस्सा लिया। सफाई कर्मचारी संघ ने भी सहयोग का आस्वासन दिया। वक्ताओं ने कहा कि भीषण गर्मी और सर्दी में परिषदीय विद्यालयों की तरह अवकाश दिया जाय। हौसला पोषण के तहत, आने वाली धनराशि, समिति व लाभार्थी के खाते में भेजी जाय। कार्यकत्रियों को विभागीय भवन उपलब्ध कराया जाय, बच्चों को बैठने के लिए टाट के बजाय गोल मेज दिया जाय। सर्व सम्मति से बबलू को संरक्षक चुना गया। कृष्णा सिंह, विमला मौर्य, कुसुम कान्ति, नीलम पटेल, सुरेश चन्द प्रजापति, गीता यादव आदि मौजूद रही।

Related

news 1779287655444977742

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item