बदमाशो को नही है योगी सरकार का डर, जौनपुर में बेखौफ होकर दे रहे अपने कार्यो को अंजाम


 जौनपुर। दिन दहाड़े हुई बैंक लूट ने योगी सरकार के कानून व्यवस्था की कलई खोल दिया है। शपथ लेते ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि अब यूपी के अपराधी अपराध करना छोड़ दे या उत्तर प्रदेश छोड़ दे अन्यथा उन्हे की जेल जाना पड़ेगा या कही और का रास्ता दिखाना पड़ेगा। फिलहाल जौनपुर योगी के फरमान का कोई असर दिखता नजर नही आ रहा है।
जिले में आये दिन लूट, हत्या, दिन दहाड़े डकैती की वारदातो को बदमाश असानी से अंजाम देकर निकल जा रहे है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लकीर पीटती दिखाई पड़ती है। हलांकि तमाम वारदातो का खुलासा पुलिस कर रही है। पुलिस की इस कार्यवाही पर अपराधियों पर कोई खौफ नही दिख रहा है। हत्यारे लूटरे वाहन चोर बड़े आराम से अपने कार्यो को अंजाम दे रहे है। कुछ दिन पूर्व नगर के लाईनबाजार इलाके के बाजिदपुर तिराहे पर स्थित एक प्राईवेट फाईनेंस कम्पनी में घुसकर तीन असलहा धारी नकाबपोश बदमाशो ने एक कस्टमर से 38 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये थे। पुलिस इस सनसनी खेज मामले का अभी खुलासा कर भी नही पायी थी आज मछलीशहर थाना क्षेत्र के खाखोपुर बाजार में स्थिति काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक में तीन नकाबपोश बदमाशो ने फिल्मी स्टाईल में तीन लाख रूपये लूटकर फरार हो गये। सूचना मिलते ही एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय वाराणसी रेंज के डीआईजी समेत कई थानो की फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है। आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओ से जिले का आम आदमी थर्रा उठा है।
आम जनता कहने लगी हैै चुनाव में भाजपा का नारा था न गुण्डा राज न भ्रष्टाचार । योगी सरकार में आये दिन लूट, हत्या, डकैती की वारदाते हो रही है क्या यही है सुशासन का राज ।,

Related

news 2356154524282758479

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item