फंदे से लटका मिला युवक का शव
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_3.html
चुनार (मिर्ज़ापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलबीर में एक युवक फांसी के फंदे से लटकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद पहुॅची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार चुनार थाना क्षेत्र के बेलबीर मुहल्ले के मीनू चैधरी का पुत्र गोलू (18) रात का भोजन कर अपने कमरे में सो गया। रोज की भांति सुबह जब 10 बजे सोकर नही उठा तो उसे जगाने परिजन गये। घर का दरवाजा बंद देख परिजन परेशान होकर ऊपर से रोशनदान में देखा तो गोलू को फंदे पर लटकता पाया। चीख पुकार के बाद घरवाले दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारे। परिजन ने बताया कि गोलू जिस बेड पर सोया हुआ था उसी चादर से सीलिंग फैन के सहारे फंदे से लटका हुआ पाया गया।
जानकारी के अनुसार चुनार थाना क्षेत्र के बेलबीर मुहल्ले के मीनू चैधरी का पुत्र गोलू (18) रात का भोजन कर अपने कमरे में सो गया। रोज की भांति सुबह जब 10 बजे सोकर नही उठा तो उसे जगाने परिजन गये। घर का दरवाजा बंद देख परिजन परेशान होकर ऊपर से रोशनदान में देखा तो गोलू को फंदे पर लटकता पाया। चीख पुकार के बाद घरवाले दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारे। परिजन ने बताया कि गोलू जिस बेड पर सोया हुआ था उसी चादर से सीलिंग फैन के सहारे फंदे से लटका हुआ पाया गया।
