जहरीले जंतु के दंश से किशोरी की मौत

मिर्ज़ापुर। जिले के पड़री थाना क्षेत्र के पैडापुर में किसी जहरीले जन्तु के काटने से बालिका की मौत हो गई। इसके पूर्व चील्ह थाना क्षेत्र के एक सपेरे को गाॅव में बुलाया गया और झाड़फूक के साथ मंडलीय अस्पताल में इलाज भी कराया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पैड़ापुर चैकी के सामने सुकरू गुप्ता का निवास है। शनिवार की मध्यरात्री को उनकी 12 वर्षिया पुत्री मानसी घर में सोयी थी। इसी बीच किसी जहरीले जन्तु ने काट लिया। जिसकी जानकारी परिजनों को रविवार की भोर में हुआ। आनन फानन में परिजन किशोरी को मंडलीय अस्पताल ले गये जहाॅ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गाॅव में ही बाहर के सपेरे को बुलाकर झाड़फूंक भी कराया लेकिन किशोरी को बचा न सके। वही दूसरी ओर इसी थाना क्षेत्र के ग्राम भगेसर में खेत में चरी काटते समय
मुसा सरोज (30 ) पुत्र रामधनी निवासी धरमदेवां साप ने दंश लिया। जिसका गांव में ही घरेलू उपचार किया गया और मुसा ठीक हो गया।

Related

news 2563827601739563071

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item