अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को बचायें : रीता बहुगुणा
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_338.html
जौनपुर। सूबे की कैबिनेट मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने आज वन महोत्सव व एवं स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होने दीन दयाल उपाध्याय पार्क में बृक्षारोपण किया उसके बाद महिमापुर प्राथमिक विद्यालय में जाकर बच्चो को ड्रेस कापी किताब वितरित किया। उसके बाद स्कूल चलो अभियान वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रीता बहुगुणा जोशाी ने कहा कि
वृक्षों से सुन्दर वायु, अधिक से अधिक आक्सीजन तथा लकड़ी आदि के काम आता है।
विश्व में भारत दस देशों में आता है। उ0प्र0 में 2.50 लाख वर्ग किमी वन
क्षेत्र है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, जौनपुर वासियों से अपील किया है
कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को बचायें। पूरे जुलाई माह तक
वृक्षारोपण अभियान चलेगा।
उन्होंने स्कूल चलो अभियान संगोष्ठी में कहा कि 32 साल तक मैने भी इलाहाबाद
विश्वविद्यालय में छात्र/छात्राओं को पढ़ाया है। उन्होंने बताया कि मैंने
राजनीति के बावजूद भी कभी बच्चों का क्लास नही छोड़ा। उन्होंने अध्यापको से
अपील किया कि वे स्वयं तो अच्छे बन गये हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर
उनका भी जीवन सवारे। उन्होंने अपील किया कि छात्र/छात्राओं को बराबरी का हक
दें तथा उन्हें पढ़ाने व आगे बढ़ाने में योगदान करें। हम सबकी नैतिक
जिम्मेदारी है कि जिले के ऐतिहासिक एवं राजनैतिक महत्व को बढ़ाने में योगदान
करें। उन्होंने जिले में जिले के कानून व्यवस्था एवं विकास कार्य में
विशेष कार्य कर जिले का नाम प्रदेश में आगे बढ़ायें।
कार्यक्रम
की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि वृक्षों
का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है। गांव में पीपल एवं नीम की पूजा की
जाती है। जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को आश्वासन दिया कि आपके संरक्षण
में जौनपुर जिले का विकास प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहेगा। अतिथियों
द्वारा विद्यालय के बच्चों को स्कूल ड्रेस एवं पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया
गया। सभी 6 तहसीलों के लिए स्कूल चलो अभियान रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना
किया।इस अवसर पर विधायक सांसद जौनपुर के.पी0सिंह, जफराबाद हरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक बांकेलाल सोनकर, जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय,
महामंत्री पुष्पराज सिंह, राजेश श्रीवास्तव (बच्चा भइया), सीडीओ शीतला
प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 अनिल कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर
प्रियंका प्रियदर्शिनी,सीवीओ डा0 विरेन्द्र सिंह, डीडीओ दयाराम, पीओ डूडा
एम.पी.सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम ओंकार सिंह, द्वितीय सुग्रीव
वर्मा,डीएसओ अजय प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी करंजाकला ज्योति मौर्या
सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं वन रेन्जर आदि उपस्थित रहे।
