अधिवक्ताओ ने दोहरा खाने से हुई मौतो की न्यायिक जांच व दोषियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_708.html
जौनपुर। जिले में बनने व बिकने वाले जानलेवा खाद्य मादक पदार्थ दोहरा पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल ए.डी.एम. अार0पी0 मिश्र से मिलकर दोहरा पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग किये तथा दोहरा के कारण कैंसर होने की चित्रांकित एक पेंटिगं भेट किये साथ ही सैतालिस पृष्ठो का एक साक्ष्य सहित पत्रक सौपे ,पत्रक सौपने वालो मे प्रमुख रूप से विकास तिवारी एडवोकेट, अवनीश चतुर्वेदी एडवोकेट,रामप्रकाश यादव एडवोकेट, विनय श्रीवास्तव एडवोकेट,देवेश कुमार मौर्य एडवोकेट,मिथिलेश उपाध्याय एडवोकेट आदि उपस्थित रहे | साक्ष्य के रूप में जिले के आंको सर्जन डा0 ऐ0के0 सिंह द्वारा दोहरा पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए जिलाधिकारी जौनपुर को लिखे गये पत्र की छाया प्रति,विभिन्न समाचार पत्रो, न्यूज पोर्टलो व अन्य संचार माध्यमों से दोहरा के संदर्भ में प्रकाशित खबर की छाया प्रति , जानलेवा खाद्य मादक पदार्थ दोहरा पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए जिले में चलाये गये जागरूकता अभियान कार्यक्रम व जिला अधिकारी जौनपुर को सम्बोधित, दिये गये पत्रक की छाया प्रति, राष्ट्रीय समाचार पत्रो में दोहरा के संदर्भ में छपे आर्टिकल की छाया प्रति , जौनपुर के दोहरा के संदर्भ में टाटा स्मारक केन्द्र व टाटा स्मारक अस्पताल मुम्बई द्वारा दि गयी रिपोर्ट की छाया प्रति व बीएचयू वाराणसी द्वारा दी गयी रिपोर्ट की छाया प्रति, जौनपुर में बनने व बिकने वाले दोहरा से पिडित व इसके कारण काल के गाल में समा गये लोगो व उनकेे परिवार वालो की तरफ से लिखा गया दोहरा पर प्रतिबन्ध लगाने सम्बन्धित मांग पत्र, मा0राष्ट्रपति भारत, प्रधानमंत्री भारत, मुख्यमंत्री उ0प्र0 ,मा0 मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय, प्रभारी मंत्री जौनपुर को दोहरा पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए दिये गये पत्रक की छाया प्रति आदि दिया गया और मांग किया गया की लोक सूचना के अनुसार जौनपुर में बनने व बिकने वाले दोहरा को खाने से विनोद प्रजापति निवासी हुसेनाबाद जौनपुर, राजेन्द्र तिवारी गढ़ा गोपालपुर खुटहन, मसूद वारसी रासमण्डल कोतवाली जौनपुर, पिन्टन सिंह राजकालोनी जौनपुर, अरूण कुमार शुक्ल हुसेनाबाद जौनपुर, संतोष जायसवाल रासमण्डल जौनपुर, रमेश निषाद शेखपुर जौनपुर, मुन्नू लाल लाईनबाजार जौनपुर, नन्दलाल पटेल लाईन बाजार कचगांव रोड जौनपुर, विकास चौहान पुत्र आर0एस0 चौहान नईगंज जौनपुर आदि का कैंसर हो जाने के कारण युवा अवस्था में ही देहांत हो गया | तथा पंकज सोनकर पुत्र मुन्नीलाल सोनकर हुसेनाबाद लाईनबाजार जौनपुर, रामचन्द्र गुप्त पुत्र जोखन राम गुप्त लाईन बाजार कचगांव रोड जौनपुर, महेन्द्र प्रसाद जैसवार, जुबेर अंसारी आदि अपना इलाज करा रहे है | उपरोक्त मौतो की न्यायिक जांच करायी जाय और उन मौतो के लिए जिम्मेदार लोगो पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही की जाय | जौनपुर के दोहरा खाने की लत से हमारे कई युवा अधिवक्ता भाई पिड़ित है जिनका भविष्य उपर दिये गये व्यक्तियों के जीवन काल जैसा ना हो तथा उन्हे व उनके परिवार को संकट का सामना ना करना ना पडे़ इसलिए दोहरा पर प्रतिबन्ध लगाया जाय |

