शाही किला में मॉर्निग वाक पर रोक से भड़के व्यापारी , दिया मंत्री और एडीएम को ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_604.html
जौनपुर। शाही किला में प्रातः कालीन मॉर्निग वाक करने वालो का 1 जुलाई से रोक लगा दी गयी है जिसके कारण प्रातः भ्रमण करके जौनपुर नगर के सैकड़ो
लोग स्वास्थ लाभ प्राप्त करते है। अब पास द्वारा प्रवेश न देकर प्रति
व्यक्ति से 15 रुपये टिकट लेने की मांग की जा रही है जो कि आम व्यक्ति के
बस की बात नही है हमेशा से सूर्योदय से लेकर सुबह 8 बजे तक शाही किला
जौनपुर में टहलने की निःशुल्क अनुमति रही है। इस नये आदेश से सुबह मॉर्निग
वाक करने वालो पर बहुत बड़ी मुसीबत आ गयी है। इस सम्बन्ध मे आज व्यापार
मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र अग्रहरि के नेतृत्व में डाक बंगले
पर पहुच कर प्रभारी रीता बहुगुणा एवं जिलाधिकरी जौनपुर को
एक ज्ञापन दिया। जिसमें यह मांग की गयी कि पहले की तरह शाही किला में सुबह
टहलने वालो को निःशुल्क या पास द्वारा टहलने की पुनः व्यवस्था जारी रखी
जाये जिस पर जिलाधिकरी ने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देसित किया वह मौके
पर जाकर जांच करें एवं उचित कार्यवाही करें इस मौके पर व्यापार मण्डल
कल्याण समिति जौनपुर के अध्यक्ष जावेद अजिम, संरक्षक साहेब लाल साहू, समर
बहादुर यादव, परमहंस पाण्डेय, सुभाष चन्द्र, सोना बैंकर, माधुरी, चन्दा
देवी, अरूण कुमार सिंह, कान्ता प्रसाद, सतीश सोनकर, सुरेश चन्द्र गुप्ता,
रामलखन, सोहन लाल एडवोकेट, दयाशंकर, लालचन्द, अंचल चौहरी पूर्व विधाक बाके
लाल सोनकर, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

