सावन मेले में बिकने वाले खाद्य पदार्थो का हो सही नाप जोख

जलालपुर। त्रिलोचन  बाजार में उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा के प्रतिष्ठान पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ खाद्य पदार्थ व बांट-माप अधिकारियों के साथ बैठक किया।खाद्य पदार्थ अधिकारी बालेन्दु शेखर ने व्यापारियों से कहा कि सांवन मेले मे बिकने वाली सभी खाद्य पदार्थो की रेट सूची को लिखकर अवश्य लगाऐ और साथ ही बारिस में खराब होने वाले खाद्य पदार्थो को ढककर रखें।जिससे बारिस के कारण खाद्य पदार्थ खराब ना हो।जिस खाद्य पदार्थ पर मूल्य लिखा है उस सामान को उतने ही मूल्य में बेंचे ना कि उससे अधिक मूल्य में ऐसा करने वालों के विरूद्घ कारवाई होगी।किसी भी प्रकार के एक्सपायरी सामान की बिक्री ना करें।वहीं बांट-माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक नीरज चौधरी ने व्यापारियों को बताया कि जिन लोगों के बांट-माप पर मोहर नही लगा है वो बिना मोहर के कांटे पर सामान नही तौलेंगे।साथ ही जिस भी खाद्य पदार्थ को वजन करें तो बिना डिब्बे में रखे हुये जितना ग्राम सामान देना है उतना तौल कर देने के ही बाद डिब्बे या प्लास्टिक में पैक करके ग्राहकों को दें अन्यथा पकड़े जाने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है।इस अवसर पर आपूर्ति निरीधक डा॰अमरदेव भाष्कर,रमेश चन्द यादव,गनेश चौहान,चन्दन सेठ,संजय अग्रहरि,अवधेश अग्रहरी,लध्मीनारायण,दीपक अग्रहरी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Related

news 5448435316371747237

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item