ब्राह्मण समाज ने कहा रायबरेली में निर्मम हत्या साजिश का परिणाम

मिर्जापुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज कल्याण समिति की बैठक कटरा बाजीराव मोहल्ले में सम्पन्न हुई। जिसमें रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में पांच ब्राह्मण युवकों की बेरहमी से पिटाई उनके अंग काटने के बाद उन्हें जलाये जाने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गयी। वक्ताओं ने निर्दयता पूर्वक हत्या के आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग की। बैठक में 7 जुलाई को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्रक भेजने का निर्णय किया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ० गणेश प्रसाद अवस्थी ने कहा कि हमलावरों ने एक साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया। कार से जा रहे लोगों का पीछा करके रोका गया। उनकी पिटाई करने के बाद हाथ पैर काटकर गाड़ी में डालकर आग के हवाले कर दिया गया। मामला ब्लाक प्रमुख और ग्राम प्रधान से जुड़ा होने के नाते इसमें हमलावरों को बचाने का प्रयास किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हकीकत सामने आने पर पुलिस को कार्रवाई करना पड़ा। कानून को हाथ में लेने वाले निर्दयी हमलावरों को समाज के लिए अभिशाप बताया। वारदात पर पर्दा डालने का प्रयास करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई किये जाने की आवाज उठाई गयी। बैठक में दो मिनट का मौन रखकर गत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। पं० गोवर्धन त्रिपाठी ने निर्मम हत्या की कठोर निंदा करते हुए प्रदेश सरकार की मंशा पर आघात करने वालों को फांसी दिए जाने की मांग की।
बैठक में जिला महासचिव अश्विनी त्रिपाठी ने सत्ता बदल जाने के बावजूद कानून से खेलने वालों की मानसिकता पर अंकुश न लगने पर आश्चर्य जताया।
बैठक में डॉ० रामलाल त्रिपाठी, कैलाशनाथ द्विवेदी, आद्या तिवारी, राजपति ओझा, श्याम नारायण तिवारी, राजेंद्र उर्फ लल्लू तिवारी, ज्ञानशंकर पाण्डेय, रत्नेश कुमार दुबे, राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, अभय द्विवेदी, श्रीधर पाण्डेय, नितिन अवस्थी, रामजी दुबे, उत्कर्ष पाण्डेय, अनूप कुमार दुबे, एसएम चैबे, शशिभूषण पाण्डेय, ओमकार दुबे, ताराचंद दुबे, हेमंत त्रिपाठी, रमेश चंद्र पाण्डेय, कुश कुमार दुबे, नीरज द्विवेदी एवं ऋषि शुक्ल आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन विष्णु नारायण मालवीय ने किया।

Related

news 1668414938908180989

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item