शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया था फकीर हुसैन ने : माता प्रसाद

जौनपुर। स्व. फकीर हुसैन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहर कांग्रेस कमेटी एवं दीवानी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्व. फकीर हुसैन एडवोकेट की 11वीं पुण्यतिथि फकीर हुसैन भवन मखदूम शाह अढ़न जौनपुर में सादगी पूर्वक मनायी गयी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता माता प्रसाद  पूर्व राज्यपाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व. फकीर हुसैन साहब एक जनप्रिय कांग्रेसी नेता थे वो जिस पद पर आसीन हुए तो उस पद की गरिमा बढ़ी उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रो. एसपी सिंह ने कहा कि मरहूम फकीर हुसैन साहब कांग्रेस पार्टी को जीवन भर मजबूती प्रदान की।
शिया इण्टर कालेज के प्रबंधक सै. नजमुल हसन नजमी ने कहा कि उन्होंने शिया कालेज को नई ऊंचाई प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कलेक्ट्रेट बार के पूर्व अध्यक्ष पं. यतीन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि फकीर हुसैन साहब का पूरा जीवन सच्चाई एवं ईमानदारी में व्यतीत हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में मीना रिजवी कालेज के प्रबंधक मिर्जा जावेद सुल्तान, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सिंह, सुरेंद्र त्रिपाठी, शीतला प्रसाद पाण्डेय, आनन्द मिश्र एडवोकेट, सेवादल के प्रदेश सचिव आदर्श कुमार सेठ, शिया कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य सै. मोहम्मद हसन आदि।
अन्य वक्ताओं में कफील अहमद, डा. अनीस, रूशदी खान, बाबू भाई अटाला, मो. आजम खां, मिर्जा सरदार हैदर, मो. अब्बास, जाकिर वास्ती, हसन सईद, अशरफ बाबू, कैश पठान, मिर्जा शमशाद हुसैन, अहमद साहब, मुन्ना अकेला, मो. रजा आदि। कार्यक्रम का संचालन शिया इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. अलमदार नजर ने किया। अंत में संस्था के संरक्षक तहसीन शाहिद व अध्यक्ष अंजुम सईद ने आभार व्यक्त किया।

Related

news 2100797248491777604

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item