दो दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर , 17 दुकाने निलंबित

जुलाई।  जिलाधिकारी सर्वज्ञराम कि निर्देशानुसार जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने हेतु जिले के विभिन्न तहसील/विकास खण्डों में पूर्ति निरीक्षकों द्वारा उपलब्ध करायी गयी निरीक्षण आख्या के अनुसार 02 उचितदर विक्रेताओं पर जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए 79.75 कु0 गेहूॅं व 28.75 कु0 चावल जब्त किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य रू0-170880.00 है। इसी प्रकार 17 उचित दर विक्रेताओं का अनुबन्ध पत्र निरस्त किया गया है एवं 04 उचितदर विक्रेताआंे के यहां वितरण में अनियमितता पाये जाने पर जिलाधिकारी, महोदय से अनुमति प्राप्त कर निलम्बित किया गया तथा 185 उचितदर विक्रेताओं पर शासन के पक्ष में रू0-319250.00 शासन के पक्ष में जब्त किया गया। जिले के समस्त उचितदर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वे अपनी निर्धारित चौहद्दी पर शासन के निर्देशानुसार उचितदर दुकानों पर समस्त विभागीय सूचनाएं यथा-साईन बोर्ड, रेट/स्टॉक बोर्ड, टोल फ्री नम्बर, कार्डधारकों की सूची, निरीक्षण/शिकायत पुस्तिका, सतर्कता समिति के सदस्यों का नाम व मोबाईल नम्बर, जिला शिकायत निवारण अधिकारी का नाम/पदनाम एवं मोबाईल नम्बर व केन्द्र सरकार द्वारा खाद्यान्न पर दिये जा रहे सब्सिडी के मूल्य का अंकन प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। यह भी निर्देशित किया जाता है कि प्रत्येक उचितदर विक्रेता अपना स्टॉक/वितरण रजिस्टर दुकानों पर रखना सुनिश्चित करें। विक्रेताओं को यह भी निर्देशित किया जाता है कि वितरण में अनियमितता अथवा शिकायत पायी जाती है तो संबंधित विक्रेता के विरूद्ध नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगा। 

Related

news 775544971682838642

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item