विद्यालयों के प्रशासन स्कूल बसों का करा ले फिटनेस : A R T O
https://www.shirazehind.com/2017/07/r-t-o.html
जौनपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अनिल राय
ने बताया कि जिले के समस्त विद्यालयों के प्रबन्धक/प्राचार्य को अवगत कराया
है कि शिक्षण संस्थाओं में संचालित स्कूल वाहनों, जिसका फिटनेस समाप्त हो
गया है, का फिटनेस हेतु निरीक्षण प्रथम चरण में 05.07.2017 तक की अवधि में
तथा दूसरे चरण में दिनांक-06.07.2017 से 08.07.2017 के मध्य फिटनेसशुदा
वाहनों द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय में निर्धारित मानकों का
अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु इस कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया
है। अतः जिले के समस्त विद्यालयों के प्रबन्धक/प्राचार्य अपने स्कूल
बस/वाहन सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय जौनपुर में प्रस्तुत कर निरीक्षण
कराना सुनिश्चित करें।

