कांवरियों की चिकित्सा सेवा में उतरा फाउण्डेशन
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_384.html
जौनपुर। इस समय चल रहे
पवित्र माह सावन के बाबत गंगाजल लेकर आने-जाने वाले कांवरियों की सेवा में
अकिंचन फाउण्डेशन के लोग मैदान में आ गये हैं। संस्था के अगुवा डा. अमरनाथ
पाण्डेय के नेतृत्व में टीम के सभी सदस्यों द्वारा चील्ह घाट, रामपुर स्थित
सिघवन औद्योगिक क्षेत्र के आस-पास सहित अन्य जगहों पर पूरे रास्ते भर
कांवरियों की चिकित्सा सेवा किया जा रहा है। डा0 पाण्डेय ने बताया कि उनकी
टीम आयुष चिकित्सा शिविर लेकर चल रही है जो रास्ते में मिलने वाले सभी
कांवरियों का प्राथमिक चिकित्सा कर रहे हैं। संस्थाध्यक्ष डा. पाण्डेय ने
बताया कि कांवरियों की सेवा करने वालों में उनके अलावा संयोजक श्रीमती
राजपत्ती पटेल ग्राम प्रधान मेंजा के अलावा समाजसेवी शरद पटेल, डा. प्रदीप
सिंह, डा. बीडी पाण्डेय, फखरे आलम, संजीव मौर्य, देवेन्द्र कुमार, संतोष
कुमार, रवि कुमार, रिक्की, पिण्टू, अनुराग सहित अन्य लोग प्रमुख हैं।
उन्होंने बताया कि सचल चिकित्सा सेवा टीम में लगने वाले दवा, पट्टी आदि का
प्रबन्ध हैनीमैन होमियो सेण्टर रूहट्टा द्वारा किया जा रहा है।