सुरक्षा में चूक से अमरनाथ यात्रियों पर हमला: सिराज

जौनपुर । कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सिराज मेहदी ने अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह हमला सुरक्षा में चूक के कारण हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए । वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुख्ता की जानी चाहिए । सुरक्षा में चूक का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बिना रजिस्ट्रेशन की बस कैसे चली गयी । जबकि हजारो की संख्या में पुलिस और मिलेट्री के जवान लगाए गए है । इससे ऐसा महसूस होता है कि सुरक्षा में बहुत चूक है । उक्त बातें श्री मेहदी ने नगर के शिया कालेज में पत्रकारो से बातचीत करते हुए कही । उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल मिलती है जिसे अमरनाथ यात्रा में जिस बस पर आतंकवादी हमला हुआ उसके ड्राइवर सलीम ने पेश किया है । जिसने अपनी जान पर खेलकर अमरनाथ यात्रियों की जान बचाई । ऐसे लोगो पर देश की जनता को गर्व है । कहा कि योगी सरकार का बजट खोखला बजट है । इस बजट में गरीब , बेसहारा और किसानों को सिर्फ लॉलीपॉप दिया गया है । जिसका कांग्रेस पार्टी खुलकर विरोध करती है । योगी सरकार का यह बजट किसान विरोधी है । इस बजट से कोई लाभ नहीं मिलेगा ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया बजट महज आंकड़ों का पुलिंदा भर है । बीजेपी सरकार आंकड़ों पर खेल रही है । सरकार कानून व्यवस्था पर जवाब नहीं दे पाई है । उन्होंने प्रदेश सरकार की स्थानांतरण नीति की कड़े लफ्जों में निंदा करते हुए कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर पैसों का खेल चल रहा है और अधिकारियों को परेशान किया जा रहा है । प्रदेश की कानून व्यवस्था चर्मरा गयी है । जनता अपने को सुरक्षित नही महसूस कर रही । इस मौके पर राजेश सिंह , सपा के प्रदेश सचिव नजमुल हसन नजमी मौजूद रहे।

Related

news 8892933750281206055

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item