शनिवार से जौनपुर में रूकेगी इन्दौर- गुवाहाटी एक्सप्रेस
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_401.html
जौनपुर। इन्दौर से गुवाहाटी एक्सप्रेस का शनिवार से जौनपुर में ठहराव होने जा रहा है। सुबह सात बजे सांसद के पी सिंह इस ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगे। यह जानकारी देते हुए भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया ने बताया कि इस का ठहराव जनता की बेहद मांग पर सांसद के अथक प्रयास करके रेल मंत्री से कहकर कराया है।

