एक युवक ने एक गेम टीचर पर लगाया यह आरोप
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_870.html
![]() |
| आरोप लगाने वाला विनोद सेठ |
नगर के उमरपुर हरिबंधनपुर निकट सिटी रेलवे क्रासिंग मोहल्ले के निवासी विनोद कुमार सेठ पुत्र विश्वनाथ प्रसाद सेठ ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी जौनपुर और एसपी को एक शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में उसने लिखा है कि मैने माध्यमिक शिक्षा चयन सेवा आयोग सन् 2013 पद पीजीटी समाज शास्त्र विषय के लिए आवेदन किया था। इसी बीच हमारी मुलाकात बीआरपी इण्टर कालेज के खेल शिक्षक रामदेव मिश्रा से उन्ही के कालेज के पास हो गयी। बातचीत में उन्होने पुछा कि इस समय क्या कर रहे हो। प्रार्थी ने बताया कि पीजीटी 2013 की तैयारी में लगा हुआ हूं इस पर रामदेव ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा चयन सेवा आयोग का सदस्य ललित श्रीवास्तव मेरा चेला है। उसको मैने पढ़ाया है। उन्होने कहा कि पैसे लगेंगे लेकिन काम पक्का करा दूंगा। रामदेव ने कहा कि दर्जनो लोगो का माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग द्वारा नौकरी पक्की करवा चुका हूं। मैने जब इसकी जानकारी घर वालो को बताया तो घर वाले नाते रिश्तेदार से कुल दस लाख रूपये उनको दे दिया। परीक्षा परिणाम आने के बाद मै पास नही हुआ। परीक्षा परिणाम जुलाई 2016 में आया था। उसके बाद से मै अपना पैसा वापस मांग रहा हूं लेकिन वे पैसा देने में आनाकानी कर रहे है। उधर जिनसे मैने पैसा लिया था वे लोग भी अपना पैसा मांग रहे है।
अंत में विनोद ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि मेरा पैसा वापस करवाने के साथ जांच कराकर रामदेव मिश्री के खिलाफ कार्यवाही की जाय।

